अपने फेसबुक पेज पर प्राइवेट मैसेज को कैसे रोकें


फेसबुक आपको दोस्तों और परिजनों से पब्लिक और प्राइवेट मैसेज दोनों के जरिए जोड़ता है. पर यह मैसेज फीचर कभी-कभी समस्या भी खड़ा कर देता है. ऐसे मे क्या करेंगे? आप दूसरे यूजर्स को आपको सीधे मैसेज करने से रोक सकते हैं. कैसे? अपने पेज से पूरी तरह से मैसेज बटन हटा कर.

अपने फेसबुक पेज पर प्राइवेट मैसेज को कैसे रोकें

फेसबुक पेज से कनेक्ट करें. इसके लिए Settings > General पर जाएं:


अब Messages सेक्शन को एडिट करें. Allow people to contact my Page privately by showing the Message button चेकबॉक्स को क्लियर करें:


आखिर में Save Changes पर क्लिक करें.

Image © Facebook.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपने फेसबुक पेज पर प्राइवेट मैसेज को कैसे रोकें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.