आपका कंप्यूटर अपने आप बंद हो जाए यानी वो ऑटोमैटिक शट डाउन हो जाए इसके लिए आपके कंप्यूटर को शेड्यूल किया जा सकता है. आज इस ट्यूटोरियल में हम आपको ऐसा करने का तरीका बताएंगे. इसके कई फायदे हैं. ऑटोमैटिक शट डाउन से न केवल आपके पीसी की फाइलों और डॉक्यूमेंट की सुरक्षा पुख्ता होती है, बल्कि आपका कंप्यूटर भी बेवजह कई घंटो (या दिनों) तक चलने से बच जाता है.
Start > Control Panel > System and Security > Administrative Tools पर क्लिक करते हुए अपना Task Scheduler ओपन करें. इसके बाद Task Scheduler को क्लिक करें.
सामने जो मेनू खुलेगा उसके दाहिनी ओर Task Scheduler > Schedule Task पर क्लिक करें. अपने टास्क को एक नाम और डिस्क्रिप्शन दें. पेज के आखिर में Run with highest privileges वाले बॉक्स को चेक करना याद रखें.
Task triggers टैब में New पर क्लिक करें. अब अपने टास्क की फ्रीक्वेंसी को सेट करें. जैसे कि daily, weekly, या monthly. एक बार काम पूरा होने पर OK पर क्लिक करें.
अब Actions टैब पर जाएं. New पर क्लिक करें और शट डाउन प्रोग्राम के लोकेशन में जाएं. प्रोग्राम को Program/Script फिल्ड में डालें. इसके बाद /S को Arguments फिल्ड में डालें.
Next पर क्लिक करें और एक बार अपने ऑटोमेटेड टास्क को रीव्यू करें. अपनी सेटिंग को सेव करने के लिए Finish पर क्लिक करें. अपने विंडो को बंद मत कीजिए.
अब जब आपका टास्क पूरी तरह प्लान कर लिया गया है तो इनएक्टिविटी के कुछ निश्चित समय के बाद आप अपने कंप्यूटर को शेड्यूल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने टास्क में condition को ऐड करना होगा.
Conditions टैब को ओपन करें और Create a task पर क्लिक करें.
Tick the button underneath the box Start the task if the computer is idle for बॉक्स के नीचे स्थित बटन को टिक करें और मनचाहा टाइम सेट करें. आप Shut down if the computer is no longer active और and Stop if the computer ceases to be idle बॉक्स को भी चेक कर सकते हैं. ये सुनिश्चित करते हैं कि आप जब अपना कंप्यूटर फिर से इस्तेमाल करें तो कंप्यूटर रुक न जाए.
आखिर में, Settings टैब पर जाएं और If the Task Fails, Restart every… बॉक्स को चेक करें. अब 1 hour को चुनें. OK पर क्लिक करते हुए अपनी सेटिंग को वेलिडेट करें.
Image: © Rashad Ashurov - Shutterstock.com