अपने फेसबुक फ्रेंड को PS4 पर जोड़ें


PlayStation 4 पर ऑनलाइन गेम खेलने का मजा तो बस दोस्तों के साथ ही है. तो क्या आप अपने दोस्तों की लिस्ट बढ़ाना चाहते हैं. तो ऐसा करने का बेहद सरल तरीका है. इसकी सहायता से आप इन फेसबुक फ्रेंड्स को खोज सकते हैं तो जो पहले से प्लेस्टेशन खेल रहे हैं.

अपने फेसबुक फ्रेंड को PSN पर आपके साथ आने के लिए इनवाइट करें

सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को अपने प्लेस्टेशन 4 से लिंक करें. एक बार प्रक्रिया खत्म हो जाने पर Settings मेनू > PSN > Link with other Services पर जाएं. सर्विस की लिस्ट में से Facebook को सलेक्ट करें और फिर Find Friends को चुनें. Choose who can see your real name and profile pictures in Players You May Know के नीचे स्थित Facebook friend searches चेकबॉक्स को चिन्हित करें और फिर Confirm को सलेक्ट करें. इसके बाद आपका कंसोल Players you may know लिस्ट को अपडेट करेगा- इसे काम पर छोड़ दीजिए. केवल वे कॉन्टैक्ट ही इस लिस्ट में दिखाई देंगे जिन्होंने अपने फेसबुक प्रोफाइल को PSN के साथ लिंक किया है. तो फिर जिन कॉन्टैक्ट को आप ऐड करना चाहते हैं उन्हें सलेक्ट कीजिए, अपना बधाई मैसेज लिखिए, और Send Friends Requests को सलेक्ट कीजिए.

Photo: © Sony.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपने फेसबुक फ्रेंड को PS4 पर जोड़ें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.