ईमेल में गोपनीयता बरतें, CC नहीं BCC करें

अधिकांश ईमेल सर्विस आपको एक बार में एक से अधिक संख्या में रेसिपिएंट को एक ही ईमेल भेजने की सुविधा देते हैं. पर एक से अधिक लोगों को भेजते वक़्त उनको यह न पता चले कि यही मेल कई लोगों को एक साथ भेजा गया है तो आप CC और BCC ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं. CC का अर्थ कॉर्बन कॉपी और BCC का ब्लाइंड कार्बन कॉपी होता है.

आउटलुक में BCC को एनेबल करें

ईमेल में मेल (मैसेज) लिखने वाले विंडो में आमतौर पर Bcc फील्ड डिस्पले नहीं होता है. आउटलुक मेल में इस फील्ड को एनेबल करने के लिए बस एक नया मैसेज विंडो ओपन करें. फिर Options पर जाकर क्लिक करें. अब Show Fields सेक्शन में जाएं और Bcc पर क्लिक करें. BCC का इस्तेमाल ईमेल ऐड्रेस के अनचाहे प्रसार से बचने के लिए किया जा सकता है. और इस तरह यह आपके कॉन्टैक्ट की प्राइवेसी यानी गोपनीयता की रक्षा करता है.

Photo: © Studio DI - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "ईमेल में गोपनीयता बरतें, CC नहीं BCC करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.