कोरटाना माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे प्रमुख फीचर है. यूजर विंडोज 10 Search box या Edge वेब ब्राउजर के भीतर क्लिक करते हुए अपने डेस्कटॉप से इस शानदार आर्टिफिएशियल इंटेलिजेंस वाले असिस्टेंट के साथ बात कर सकते हैं. इस टेक ट्रिक्स में आप Microsoft Edge में Cortana को इनेबल करना सीखेंगे.
Microsoft Edge को ओपन करें, More Actions मेनू पर क्लिक करें और Settings में जाएं. Advanced Settings को स्क्रॉल करें और View advanced settings बटन पर जाएं. Have Cortana assist me in Microsoft Edge स्विच को टॉगल करते हुए On करें:
Cortana अब Microsoft Edge में एनेबल हो चुका है.
Edge वेब ब्राउजर में आपके वेब सर्च के काम में Cortana वास्तव में आपकी दो तरीके से मदद कर सकता है.
Cortana आपके फेवरेट टीम के लिए स्कोर खोजने, शेयर बाजार का समाचार और जानकारी, मौसम और समय की जांच, किसी खास शब्द के लिए परिभाषा खोजने या फटाफट कैलकुलेशन करने या कनवर्जन करने मेंआपकी मदद कर सकता है. बस एड्रेस बार में अपने सवाल (सरल भाषा इनपुट) टाइप करें और Cortana तुरंत आप जो जानकारी मांग रहे हैं उसे ऐड्रेस बार के नीचे छोटे विजेट में प्रदर्शित करेगा:
कोरटाना से किसी वेबपेज में खास शब्द या वाक्यांश का अर्थ पूछने का दूसरा तरीका ये है कि उस शब्द या वाक्यांश को हाइलाइट किया जाए. फिर सलेक्शन पर राइट-क्लिक करें और Contextual Menu मे Ask Cortana को सलेक्ट करें:
रिजल्ट साइडबार में डिस्पले होगा:
Photo: © Microsoft.