आपका मोबाइल पुराना पड़ गया, लेकिन अच्छे कंडीशन में है पर आप इससे ऊब गए हैं. या अब इसमें लेटेस्ट फीचर्स नहीं है, जो आपको चाहिए. तो क्या आप इसे फेंक देंगे. ये बुरा आइडिया है. फोन को यदि अच्छे से संभाला जाए तो इसे दूसरी जिंदगी मिल सकती है. आप इसे किसी को दे सकते हैं, या बेच कर नया स्मार्टफोन ले सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि इस Old Mobile Sale या Exchange करने के पहले आपको क्या करना चाहिए.
अगर आप अपने फोन को बेचना या किसी को दे देना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक काम करना होगा. आप इसमें मौजूद अपने सारे कंटेन्ट डिलीट कर दें. ये फोटो, वीडियोज, मैसेज और डॉक्यूमेंट हो सकता है. इसके अलावा इसमें वो सारे ऐप्लिकेशंस भी शामिल कीजिए जिन्हें आपने डाउनलोड किया है.
हालांकि कभी आपको लगे कि कुछ खास ऐप आपकी डिवाइस (खासतौर से अगर वे गूगल या ऐप्पल स्टोर से हटा दिए गए) से डिलीट कर दिए गए तो आपका डिवाइस बेकार हो जाएगा. तो आप जान लें कि यदि आपने उन्हें अपने मोबाइल में रहने दिया तो हैकर्स आपके मोबाइल को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं. क्योंकि आपका अकाउंट उस ऐप्लिकेशन से जुड़ा रह जाएगा.
आदर्श यही होगा कि इसे फैक्टरी रिस्टोर स्टेज में छोड़ दें. इस टैब में हम आपको ऐसा करने का स्टेप बाई स्टेप तरीका बताएंगे.
आपके फोन की कीमत अधिकतम हो, इसके लिए आपको इसे तैयार करना होगा.
शुरू करने के लिए, एक्सट्रा चार्जर, केबल्स, एक्सेसरीज को खोजिए. ये सारे आपके नए डिवाइस के किसी काम नहीं आने वाले हैं. यदि आपके पास ओरिजिनल बॉक्स है तो और अच्छा. क्योंकि जब आप नया डिवाइस खरीदते हैं, उस वक्त ये सारी चीजें इसमें वैल्यू ऐड करेंगे.
अब, अपने डिवाइस को क्लीन करें. उसके स्क्रीन और केस दोनों को अच्छी तरह साफ करें. ग्रूव्स पर ब्रश मारे और इसे फोल्ड कर दें ताकि धूल का एक कण भी इसमें ना रहे.
अंत में, अगर आपके मोबाइल का स्क्रीन टूट चुका है, तो कीमत ध्यान में रखते हुए एक खरीद लें. इससे ये कबाड़ से सेकेंड हैंड डिवाइस के रूप में बदल जाएगा.
सबसे पहले तो अपने मोबाइल को किसी कैश कन्वर्टर या ऐसे किसी स्टोर को देने के बारे में बिलकुल ना सोचें: इस तरह के निकाय इसे बहुत सस्ते में रीसेल करते हैं. इसलिए ज्यादा से ज्याद मुनाफा कमाना हो तो उन्हें इसे बारगेन प्राइस पर खरीदना होगा. इसलिए, जब तक आप इसे किसी भी कीमत पर बेचने के लिए उतावले ना हों, हम यही सुझाव देंगे कि आप खुद एक किसी खरीददार को खोजें.
इन बातों पर जरूर ध्यान दें
कीमत: सबसे पहले तो फर्स्ट हैंड इसकी कीमत क्या होगी, चेक करें. साथ ही, यह भी पता करें कि दूसरे सेलर इसे सेकेंड हैंड बेचने के कितने पैसे ले रहे हैं.
ईमेज: किसी अच्छे कैमरे से इसकी तस्वीरें ले. रोशनी और एंगल का खास ख्याल रखें. तस्वीर में कवर, केबल्स या ओरिजिनल बॉक्स को भी शामिल करें.
कंडीशन: जैसा कि हमने पहले भी बताया, इसके छोटे मोटे ऐब को छिपा लें, ठीक कर लें पहले से. इससे आपकी सेल प्राइस बढ़ जाएगी. इसी तरह, अच्छे खरीददार के साथ ईमानदारी बरतें. जैसे कि अगर इसमें कोई कमी हो, तो पहले से बता दें.
अपने मोबाइल को बेचने के लिए आप कुछ अलग प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. आज ऐसे अनगिनत ऐप्लिकेशंस हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन को अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं. कुछ मशहूर नाम इस तरह से हैं:
- Flipkart, Cashify और Amazon
- आपके शहर में फेसबुक बाइंग और सेलिंग ग्रुप्स
Photo: © Unsplash.