LAN, या लोकल एरिया नेटवर्क , कंप्यूटरों के समूह को नेटवर्क क्षमता मुहैया करता है. इसकी मदद से कंप्यूटर पर फाइलों, गेम, प्रिंटर, डेटा और दूसरे ऐप्लीकेशन को शेयर की जा सकती है. यदि आप किसी दूसरे कंप्यूटर का इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस (या आईपी एड्रेस) जानते हैं, तो आप यहां दी गई जानकारी का इस्तेमाल कर उस कंप्यूटर पर शेयर किए गए फाइल या फोल्डर की सीधे जांच कर सकते हैं.
इस लेख की मदद से आप जानेंगे कि LAN नेटवर्क पर किसी दूसरे कंप्यूटर की पहचान कैसे करें. ध्यान रखें कि यदि आपके पास वाईफाई कनेक्शन है तो आपको किसी दूसरे सिस्टम की तलाश करने के लिए आईपी एड्रेस जानने की जरूरत नहीं है.
सबसे पहले Start मे जाकर Run फाइल को खोजें और उसमे CMD तक नेविगेट करते हुए अपने कंप्यूटर का कमांड प्रॉम्पट ओपन करे.
इसके बाद वहां निम्नलिखित कोड टाइप करें:
NSLOOKUP
or
PING -A xxx.xxx.xxx.xxx
(आईपी एड्रेस).
ध्यान रखें कि NSLOOKUP कोड DNS का प्रयोग करता है. इसके विपरीत, PING WINS और DNS को आजमाएगा.
Photo: © Signs And Symbols - Shutterstock.com