यदि आपको अपने पेन ड्राइव को ओपन करने या फॉरमैट करने में दिक्कत हो रही है तो इसके लिए आपको अपने पेन ड्राइव को कमांड प्रॉम्पट की मदद से रीफॉरमैट करना होगा. इसे कुछ बेहद सरल तरीकों की मदद से किया जा सकता है.
Start > Run पर क्लिक करें, और
cmd
टाइप करें. OK पर क्लिक करें. मान लेते हैं कि आपके पेन ड्राइव का लेटर K drive है, आप
format /q /x k:
को एंटर कर सकते हैं, इसके बाद Enter दबाएं. इस बात का ध्यान रखें कि आप k की जगह कोई दूसरा लेटर रख सकते हैं जो आपके लिए लागू हो.
Photo: © ElkhatiebVector - Shutterstock.com