इस लेख में हम बताएंगे कि आप अपने जीमेल अकाउंट का फोटो कैसे बदल सकते है. प्रोफाइल पिक्चर एक बार सेट हो जाने पर यह चैट लिस्ट, आपके कॉन्टैक्ट के ऐड्रेस बुक, आपका Google+ अकाउंट, साथ ही साथ आप जो भी ईमेल भेजते हैं, सबमें आपकी पहचान को बताती है. आप कुछ आसान तरीकों की मदद से अपने जीमेल अवतार को सेट और एडिट कर सकते हैं.
अपने जीमेल अकाउंट में साइन-इन करें, अब Cog आइकन पर क्लिक करें और Settings को सलेक्ट करें इसके बाद General टैब तक जाएं, My picture तक स्क्रॉल करें और फिर Select a picture पर क्लिक करें:
अपने पीसी के लिए कोई अच्छी सी तस्वीर चुनें और उसे अपलोड करें. आप कोई भी JPG, GIF या PNG फाइल चुन सकते हैं. यदि जरूरत हो तो ईमेज को क्रॉप करें और फिर Apply Changes पर क्लिक करें:
आखिरी में अपनी प्रोफाइल पिक्चर की विजिबलिटी को सेट करें. Visible to everyone या Visible only to people I can chat with इन दोनों विकल्प में से एक को चुनें:
अपनी सेेटिंग को अंतिम रूप देने के लिए Save Changes पर क्लिक करें.
Photo: © Google.