क्या आपको भी पिछले कई दिनों से फेसबुक पर अनाब-सनाब से वीडियो वाले मैसेज मिल रहे हैं. ध्यान रहे कि यह आज-कल सोशल मीडिया साईट पर पॉप्युलर हो रहा नए तरह का स्पैम है. पर इससे कैसे बचा जाए? हम आज समझाएंगे.
सबसे जरुरी बात यह है कि आपको किसी भी हाल में इस लिंक पर क्लिक नहीं करना है. क्यूंकि जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, फ्रेंडलिस्ट के सभी मित्रों को यह वीडियो आपके थम्बनेल शोट एवं उसी टाइटल My First Video के साथ आगे बढ़ जाएगा. और इसी प्रकार यह स्पैम आगे बढ़ता जाता है.
जी हाँ, सबसे जरुरी सवाल. इस लिंक पर क्लिक करने की जरुरत नहीं है. जैसे ही यह वीडियो आपको मिले, आप सम्बंधित दोस्त को इनबॉक्स करके जरूर बताएं. ताकि वो दूसरों को भी अपने द्वारा की गई गलती बता सके.
अगर एक्सपर्ट की बात करें तो यह सन्देश नहीं बल्कि एक स्पैम है. या आम भाषा में....यह एक प्रकार का वायरस है. फेसबुक पर पिछले कई सालों में यह घटना कई बार हो चुकी है जिसमे लोगों ने टारगेट बनते हुए इसको आगे बढ़ाया है.
Photo: © Facebook.