Xbox One डैशबोर्ड को रिफ्रेश कैसे करें

कभी कभी Xbox One Dashboard के साथ हैंग होने, धीमी गति, एरर (टाइल्स ऐप का मिस होना) या क्रैश जैसी समस्याएं पेश होने लगती है. ऐसे कुछ आसान तरीक हैं जिनकी मदद से आपका Xbox One फिर से सही काम करने लगेगा.

Xbox One पर डैशबोर्ड की समस्या को कैसे सुलझाएं

यहां दिए गए टिप की मदद से आप जानेंगे कि कैसे अपने सिस्टम को बिना रीबूट किए अपने कंसोल के Dashboard को रिफ्रेश किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले Left Trigger(LT) + Right Trigger (RT) + Y बटनों को एक साथ दबाएं और कुछ पलों के लिए दबाकर रखें, और फिर छोड़ दें. ऊपर बताए गए तीनों बटनों को एक साथ छोड़ देने के तुरंत बाद Dashboard रिफ्रेश (होम स्क्रीन के सभी एलीमेंट का रिलोड होना) हो जाएगा.

Image: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Xbox One डैशबोर्ड को रिफ्रेश कैसे करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.