Video Gaming Software: अपना खुद का Video Game बनाने के लिए न तो आपको प्रोग्रामर होने की जरूरत है और न ही कंप्यूटर गुरु बनने की. इंटरनेट पर ऐसे कई सॉफ्टवेयर, प्रोग्राम और ट्यूटोरियल मौजूद हैं जो आपको थोड़े पैसा या बिना पैसे के वीडियो गेम तैयार करने में आपकी मदद कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको उनमें से कुछ टूल्स की जानकारी देंगे जो आपकी मदद करेंगे.
वीडियो गेम डेवलपमेंट सॉफ्टवेयर को निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है. ये शेयरवेयर के रूप में भी उपलब्ध है. ये सॉफ्टवेयर ऐसे फीचर्स उपलब्ध करता है जो 2D या 3D वीडियो गेम, जैसे कि ग्राफिकल इंटरफेस, और साउंड, ईमेज और इंटीग्रेटेड एडिटर्स जैसे मल्टीमीडिया रिच इफेक्ट, को डिजाइन करने के लिए जरूरी हैं. MUGEN और RPG Maker जैसे वीडियो गेम को बनाने के लिए जिस सॉफ्टवेयर की जरूरत है उसे काल्पनिक फाइटिंग, रोल प्ले या रेसिंग गेम्स को क्रिएट करने के लिए डाउनलोड, इंस्टॉल और प्रयोग करना आसान है.
गेम डेवेलप एक निःशुल्क प्लेटफॉर्म है जहां वीडियो गेम डिजाइन एवं डेवेलप किया जा सकता है. इसकी सहायता से प्लेटफार्म रेसिंग गेम्स आदि को आसानी से तैयार किया जा सकता है. ग्राफिकल इंटरफेस में इंटीग्रेटेड एडिटर्स हैं. आप ईमेज इंसर्ट कर सकते हैं और बिना प्रोगामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल किए हुए अपना एनिमेशन सेट कर सकते हैं.
मेकर विंडोज के विस्टा ऑपरेटिंग के साथ भी कम्पैटिएबल है. इसकी मदद से आप 2D और 3D में ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम्स क्रिएट कर सकते हैं. यह शेयरवेयर और सॉफ्टवेयर ट्रायल वर्जन में उपलब्ध है.
म्यूएन एक निःशुल्क सॉफ्टवेयर है जो 2D में फाइटिंग गेम्स क्रिएट करता है. ये कैरेक्टर इंटीग्रेशन, सेट और मल्टीमीडिया फाइलों (टेक्सट, ग्राफिक्स और साउंड) के साथ साउंड इफेक्ट प्रदान करता है. इस सॉफ्टवेयर को पाने में आमतौर पर कुछ हफ्तों का वक्त लगता है.
फाइटर मेकर की सहायता से फाइटर गेम बनाए जा सकते हैं. यह गेमिंग इंजिन म्यूएन की अपेक्षा इस्तेमाल में अधिक आसान है. इसके कैरेक्टर उतने अच्छे नहीं हैं, लेकिन इसका सॉफ्टवेयर अधिक शक्तिशाली है.
RPG मेकर एक शेयरवेयर सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से आप रोल-प्लेइंग गेम्स (RPGs) क्रिएट कर सकते हैं. इसका प्रयोग फेसिंग गेम्स जैसे 2D वीडियो गेम को डिजाइन करने में किया जा सकता है.
इसके अलावा आप MPGC मल्टी प्लेटफार्म गेम क्रिएटर की सहायता से अन्य गेम भी डिजाइन कर सकते हैं. यह भी एक निःशुल्क प्लेटफोरम है. कुछ अन्य गेम बनाने के लिए आप गेम फैक्ट्री 2 की भी मदद ले सकते हैं.
Image: © Roman Kosolapov - 123RF.com