आप अपने एप्पल आईफोन से अक्सर कुछ तस्वीरें गलती से डिलीट कर देते हैं. ऐसी स्थिति में परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर आप iOS 8 या उससे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उन तस्वीरों को आसानी से वापस पाया जा सकता है. वह तस्वीरें वापस फोन मे सेव हो जाएंगी.
सबसे पहले Native Photos ऐप पर क्लिक कीजिए. फिर फोटो एल्बल वाले आइकॉन दबाएं. इसके बाद Moments में जाइए. अब अगली स्क्रीन पर सभी एल्बल की एक लिस्ट आ जाएगी. अब इसमें Recently Deleted पर क्लिक करें. एल्बल खोलने के बाद उन तस्वीरों का चयन कीजिए जिनको वापस सुरक्षित करना है. अब Recover Photo पर क्लिक करके उस तस्वीर को वापस फोन में सेव कीजिए. iOS ऑपरेटिंग सिस्टम सभी डिलीट की गई तस्वीरों को केवल 30 दिनों के लिए ही स्टोर रखता है. 31वें दिन ही वे तस्वीरें हमेशा के लिए डिलीट हो जाती हैं ओर वापस सेव नहीं की सकती हैं.
Image: © Apple.