जब भी आप मैप में जूम इन या जूम आउट करते हैं गूगल मैप ऐप हर बार डायनेमिक स्केल को डिस्पले करता है. स्केल में जो वैल्यू मौजूद है उससे आपके मौजूदा जूम लेवल (जैसे कि ऊंचाई और दूरी) के बारे में जरूरी जानकारी मिलेगी. ये बेहद साधारण ट्रिक है जिससे आप एंड्रॉय के लिए गूगल मैप ऐप में स्केल बार को स्थायी रूप से डिस्पले करना सीख जाएंगे.
गूगल मैप ओपन करें. Menu बटन दाबाएँ और Settings को सलेक्ट करें. इसके बाद Show scale on map पर टैप करें और फिर Always को सलेक्ट करें:
ये स्केल बार अब आपको अपने मैप में दिखाई देने लगेगा:
Photo: © Google.