अपने Yahoo Mail का पासवर्ड बदलना बहुत आसान है और ऐसा करने में बस दो मिनट लगता है. यह हर महीना करना चाहिए. एक्सपर्ट के अनुसार निरंतर पासवर्ड बदलने से आपके मेल अकाउंट के हैक होने की प्रायिकता बहुत कम हो जाती है. अपने याहू मेल पासवर्ड को बदलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स पूरे करें.
सबसे पहले Yahoo! अकाउंट इन्फोर्मेशन पेज पर जाएं एवं अपना ईमेल एवं पासवर्ड लिखें. इसके बाद Sign-in पर क्लिक करें:
इसके बाद Sign-In and Security में जाकर Change your password पर जाएं. अपना वर्तमान पासवर्ड लिखें और उसके बाद पूछे गए स्थान पर नया पासवर्ड लिखें. अब Confirm करें. इसके बाद Save पर क्लिक करके सेटिंग्स सेव करें.
Image: © Patrick Amoy - Unsplash.com