किसी का स्टेटस पसंद आएग तो बस एक क्लिक से उसको सेव् कर लें फिर वो चाहे फोटो हो या वीडियो.
Status Saver के नाम से ही साफ़ है कि यह ऐप स्टेटस सेव करके के काम में आता है. यह आपके WhatsApp Status, Instagram Status आदि सेव करने में आपकी मदद करता है. अक्सर ऐसा होता है कि आपकी फ्रेंडलिस्ट में किसी और के WhatsApp Status पर आपकी नजर अचानक से ठहर जाती है. इस ऐप के सहायता से आप वो वीडियो या फोटो स्टेटस शेयर कर सकते हैं.