Xender एक ऐप शेयरिंग ऐप है. इस ऐप की सहायता से दो फोन डिवाइस के बीच ब्ल्यूटूथ से लगभग 200 गुना तेज रफ़्तार से फ़ाइल ट्रांसफर की जा सकती है. खास बात यह कि यह फ़ाइल कुछ भी हो सकती है, किसी भी सिस्टम की हो सकती है. सबसे बड़ी बात, न तो डाटा खर्च होगा और न ही ब्ल्यूटूथ ऑन करने की जरुरत. सब कुछ वाईफाई से हो जाएगा.
