इण्डिया का नंबर 1 नौकरी पोर्टल है. नाम भी वही है. इसका सर्च एल्गो काफी अच्छा है.
Naukri.com Job Search भारत के सबसे शानदार और टॉप जॉब पोर्टल में से एक है. इस पर आप नौकरी सर्च भी कर सकते हैं और अगर आप एचआर हैं तो नौकरी के लिए कैंडिडेट भी खोज सकते हैं. इस पर अपना सीवी डालने के साथ-साथ आप पूरा प्रोफाइल बना सकते हैं. अपना एक्सपीरियंस लेटर, सैलरी आदि भी प्रोफाइल में शेयर कर सकते हैं जिससे नौकरी पाने में आसानी होती है.