WhatsApp Messenger एक मल्टी प्लेटफॉर्म मैसेंजर एप्ल्केशन है. यह दुनिया का नंबर वन इंस्टेंट मैसेंजर है. इसकी मदद से आप ऑडियो चैट के साथ वीडियो चैट भी कर सकते हैं. लेटेस्ट वर्जन में तो आप पेमेंट भी कर सकते हैं. व्हाट्सऐप की पॉपुलरिटी बढ़ने के बाद फेसबुक ने इसको खरीद लिया था. उसके बाद व्हाट्सऐप के यूजर बेस में लगातार इजाफा हुआ है.