Top Tube एक लाइटवेट, साफ़ और तेज चलने वाला ऐप है जो यूट्यूब प्लेटफॉर्म से कनेक्टेड है. इस पर लाइव विडिओ स्ट्रीमिंग फीचर भी उपलब्ध है. इस पर आप दिन भर के टॉप वीडियो आदि भी देख सकते हैं. इसकी अच्छी बात यह है कि इस पर हर कैटेगरी में केवल 10 टॉप वीडियो दिखाए जाते हैं. इस पर न्यूज चैनल को भी लाइव देख सकते हैं. इस ऐप की स्पीड इतनी तेज है कि यह यूट्यूब के वीडियो को खुद YouTube से भी 28% जल्दी प्ले कर देता है.