ये ऐप आपको मोबाइल में तो होना ही चाहिए. बेहद स्मार्ट ऐप है और इस्तेमाल में आसान भी है.
Text to Speech इस ऐप की सहायता से आप बहुत ही आसानी से आप किसी भी टेक्स्ट को आवाज में बदल सकते हैं. गूगल के टेक्स्ट तो स्पीच ऐप में एक सामान आवाज मिलती है पर इस ऐप में आप आवाज के मोटेपन या पतलेपन को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. टेक्स्ट को स्पीच में कन्वर्ट करने के बाद आप उसको .WAV फाइल के रूप में सेव भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
साउंड ऑफ टेक्स्ट
Sound of text - सर्वश्रेष्ठ जवाब
Saund of text - सर्वश्रेष्ठ जवाब
वैकल्पिक स्पेलिंग:
Text to Speech (TTS) android app