यह ड्राइवर विंडोज 7 के (32 एवं 64 बिट दोनों) वर्जन के लिए बनाया गया है. किसी और सिस्टम के लिए आपको HP की वेबसाईट: सपोर्ट HP पर जाना होगा. इस ड्राइवर के साथ HP PSC 1510 प्रिंटर को आसानी से चलाया जा सकता है. आप 1500 सीरीज के प्रिंटर को आनंद ले सकते हैं. यानी अब प्रिंट के साथ-साथ स्कैन, कॉपी करें वो भी अद्भुत रंगों में (4800 डॉट्स प्रति इंच रेजोल्यूशन) में. इस सॉफ्टवेयर में तस्वीर को एडिट करने का भी टूल साथ में दिया जाता है. इसके अलावा इस पॅकेज में एक फोट शेयरिंग सॉफ्टवेयर दिया जाता है.