Vysor

संपादक:
वर्जन:
2.1.6
Android - हिंदी

अपने फोन को यदि कंप्यूटर से कंट्रोल करना चाहते हैं तो Vysor ऐप काम की चीज है. इस ऐप की मदद से आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को कंप्यूटर की स्क्रीन पर देख सकते हैं. यहां आप गेम खेलने, वीडियो देखने, चैट करने या कोई दूसरा काम कर सकते हैं.

ऐप की मदद लेने के लिए आपको बस दोनों डिवाइसेज, यानी स्मार्टफोन और कंप्यूटर को कनेक्ट कर देना है. इसके बाद कनेक्शन तैयार करने की इजाजत भी देनी होगी. बाकी के काम ऐप खुद कर लेगा. ये एक फ्री और प्रीमियम वर्जन है. इसकी मदद से आप बेहतर रेजोल्यूशन वाली तस्वीरें और बेहतर ऑडियो का मजा ले सकते हैं. साथ ही साथ, ऑडियो को रिकॉर्ड करने की भी पूरी सुविधा मिलेगी. ये ऐप तब भी काम करता है, जब किसी वजह से आपके फोन के स्क्रीन टूट गई हो. यानी तत्काल जरूरत हो तो आप इस ऐप की मदद से इसे अपने कंप्यूटर से कनेक्ट कर फोन की टूटी हुई स्क्रीन से भी अपना सारा जरूरी काम कर सकते हैं.

बस एक बात है, कि Vysor केवल एंड्रॉयड फोन पर ही काम करता है. हां, पीसी पर इंस्टॉल करने के लिए इसका क्रोम वर्जन भी उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें
वैकल्पिक स्पेलिंग: Vysor