ये ऐप भारत सरकार की ओर से शुरू किया गया शानदार ऐप है. गाड़ियों के मामले में ये अलाद्दीन के चिराग जैसा है. आपको इसे बस गाड़ी का नंबर बताना है और ऐप मालिक का नाम, पता से लेकर सारी जानकारियां लेकर आपके सामने हाजिर हो जाएगा.
mParivahan ऐप के माध्यम से आप भारत मे किसी भी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का नाम और रजिस्ट्रेशन के समय दिया गया पता भी जान सकते हैं. यह ऐप स्वयं भारत सरकार द्वारा लॉंच किया गया है. इसको सरकार के डाटाबेस से जोड़ा गया है. ताकि किसी भी वाहन की जानकारी मिल सके.
इस ऐप गाड़ी या किसी भी वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर मात्र डालने से गाड़ी की रजिस्ट्रेशन डेट, रजिस्ट्रेशन अथ्योरिटी, मेक मॉडल, फ्यूल टाइप, व्हिकल एज, व्हिकल क्लास और फिटनेस वैलिडीटी की जानकारी मिल जाती है.
यह भी पढ़ें
Number plate app
Vehicle owner contact number app - सर्वश्रेष्ठ जवाब
गाड़ी नंबर एप्स डाउनलोड - सर्वश्रेष्ठ जवाब
वैकल्पिक स्पेलिंग:
gadi ke number se malik ka nam aur address kaise pata kare