
 
        
    वेबकैम 7 एक अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर है जो वेबकैम XP पर आधारित है. इसमें इंटरफेस वैसा ही है पर इसमें कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं: फ्लैश वीडियो स्ट्रीमिंग MPEG-4/RTSP IP कैमरा, ऑडियो सपोर्ट (MJPEG). यह एक बीटा वर्जन है और आप इसको अपने कंप्यूटर में वेबकैमXP इंस्टाल होने के बावजूद इंस्टाल कर सकते हैं. इसमें IP कैमरा का ऑडियो एवं वीडियो डायरेक्ट शो RTSP फिल्टर द्वारा प्राप्त किया जाता है. वेबकैम 7 को मूनवेयर स्टूडियोज ने बनाया है एवं यह फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
