लेआउट ( फ्रॉम इंस्टाग्राम) एक फोटो एडिटिंग टूल है. इसकी सहायता आप कोलाज भी बना सकते हैं. इसके अलग-अलग फिल्टर शानदार इफेक्ट देते हैं. इसमें कोला बनाने के भी शानदार ऑप्शन हैं. तो, आप, अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ क्लिक की गई तस्वीरों को कोलाज में बदल सकते हैं. ड्रैग और ड्रॉप फीचर की सहायता से तस्वीरों को आसानी से कोलाज बॉक्स में लगाई जा सकती हैं. एक कोलाज में 2 से लेकर 9 तस्वीरें लगाई जा सकती हैं.