स्क्रीन लॉक की सहायता से आप अपने कंप्यूटर को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर को सेफ पीसी ने डेवेलप किया है. स्क्रीन लॉक के पासवर्ड में ASCII एन्क्रिप्शन सिस्टम है. शुरुआत में यूजर को लॉगइन एवं पासवर्ड डालना होता है. विंडोज नोटीफिकेशन बार में जाकर बस एक क्लिक करने से आपका कंप्यूटर स्क्रीन लॉक हो जाएगी. वही अनलॉक करने के लिए लॉक आइकन पर क्लिक करना होगा. इसके तुरंत बाद इए डायलॉग बॉक्स खुलेगा जिसमे लॉगइन आईङी एवं पासवर्ड डालकर कम्प्यूटर अनलॉक कर सकते हैं. यदि आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो डरने की बात नहीं है. बस कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें. स्क्रीन लॉक होने के दौरान जिन डॉक्युमेंट के बैकअप की जरुरत है उन्हें यूजर screenlock.exe एवं lockdown.exe से पूरा किया जा सकता है. यदि गलत पासवर्ड से कंप्यूटर ब्लाक हो जाए तो बस डीफॉल्ट यूजरनेम एवं पासवर्ड डाल दें.