आप अक्सर CD से गाने कॉपी करते हैं. पर यह भी पता है कि अधिकतर मीडिया प्लेयर कॉम्पैक्ट डिस्क से कॉपी होने वाले .cda फॉर्मेट को प्ले या रीड नहीं करते हैं. ऐसे स्थिति में आपको उन्हें MP3 फॉर्मेट में कन्वर्ट करना ही पड़ता है. और इसी काम के लिए आप ऑडियो MP3 मेकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी सहायता से आप CDA फाइलों को MP3 में बदल सकते हैं.