डेस्कटॉप प्लेजरिस्म चेकर एक ऐसा प्रोग्राम है जिसकी सहायता से आप किसी टेक्स्ट की सत्यता या वो ऑरिजिनल है या नहीं, इस बात की जांच कर सकते हैं. यह स्टूडेंट, रिसर्च टीचर आदि के काफी फायदेमंद है. इसकी सहायता से यूजर दिए गए बॉक्स में कोई भी लाइन या वाक्य कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं. इसके बाद बस एक इंटर करना होता है और उस लाइन की सच्चाई सामने आ जाती है. इसके अलावा URL के माध्यम से भी परिणाम चेक किया जा सकता है. इसमें डाली गई फाइल की सच्चाई पता लगने में इससे अच्छा कोई सॉफ्टवेयर नही हो सकता है. यह माइक्रोसॉफ्ट के लगभग सभी डॉक्युमेंट को सपोर्ट करता है. इनमें PDF, DOC, DOCX समेत RTF, TXT, HTML फॉर्मेट की फाइलें भी शामिल हैं. यह अपने मुख्य इंटरफेस पर पूरा परिणाम दिखाता है. अगर कंटेंट कहीं से कॉपी किया गया है तो जिस वेबसाईट से जितना ज्यादा डुप्लिकेट किया गया है वह सबसे ऊपर दिखती है.