Driver Pack Solution वाइरस अटैक आपके कंप्यूटर को कई तरह से क्षति पहुंचा सकते हैं. वो ऑपरेटिंग सिस्टम, इंस्टाल की गई ऐप एवं ड्राइवर्स पर भी असर डालते हैं. इसकी सहायता से आप कंप्यूटर पर ड्राइवर्स को आसानी से इंस्टाल किया जा सकता है. यह स्कैन करके पता लगता है किसी पप्रोग्राम के लिए कौन स ड्राइवर मिसिंग है. डिटेक्ट करने के बाद यह उसको डाउनलोड करता है. सर्च, स्कैन एवं डाउनलोड के बाद यह उन्हें अपने आप ही इंस्टाल करता है.

पहले सर्च करता है और उसके बाद सिस्टम के हिसाब से उपयुक्त ड्राइवर खोजता है. यह तब तक नहीं रुकता जब तक आप खुद इसको नहीं रोकना चाहते हैं. जब इसको कोई सॉफ्टवेयर ड्राइवर नही मिलता है तो यह स्वयं ही ऑनलाइन साइटों से उसको खोज निकलता है. और यह सिलसिला बस चलता ही रहता है.