Windows XP Windows Vista Windows 2000 Windows 7 Windows 8 -
अंग्रेजी
अवीरा एंटीवायर पर्सनल एक सुरक्षा सॉफ्टवेयर है जो आपके कंप्यूटर को साफ एवं सुरक्षित रखता है. इस सॉफ्टवेयर की सहायता से आपके कंप्यूटर में वाइरस एवं मालवेयर नहीं आते. इसका मुख्य काम आपके कंप्यूटर को वाइरस से बचाना है जिसके लिए यह वाइरस एवं मालवेयर को डिटेक्ट करने का काम करता है. इसमें कई तरह के स्कैन ऑप्शन उपलब्ध हैं: यह पूरे कंप्यूटर के अलावा एक भाग विशेष को स्कैन करके उसमे किसी भी प्रकार के खतरे का पता लगाने में सक्षम है. स्कैन के परिणाम में वाइरस पाया जाने पर आप उसको डिलीट भी कर सकते हैं. संक्रमित फाइल को आप जस का तस भी छोड़ सकते हैं या क्वैरेंटीन में भी डाल सकते हैं. यही नहीं, आप कंप्यूटर में जैसे ही कोई पेनड्राइव लगाते हैं, यह सॉफ्टवेयर उसको स्कैन करके उसमे किसी भी प्रकार के खतरे की जानकारी देता है. इंटरनेट पर सर्फिंग करते वक्त यह सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने वाले सभी कंटेंट पर भी ध्यान देता है. एंटीवायर रूटकिट प्रोटेक्शन एक मॉड्यूल है जो उन फाइलों का भी पता लगा लेता है जो वाइरस संक्रमित तो है पर आम तरीके की स्कैनिंग पकड़ में नहीं आती. और तो और इस सॉफ्टवेयर को अलग से अपडेट करने का झांझट नहीं है. आप बस update (अपडेट) बटन पर क्लिक करें और यह स्वयं आधिकारिक वेबसाईट से जुड़कर अपडेट हो जाता है.