माइक्रोसॉफ्ट वर्ड अब एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. यानी अब आप चाहे जहां भी हो, आप MS Word ऑन-द-गो के रुप में यूज कर सकते हैं. यानी अब ईमेल से सीधे डाउनलोड करके आप डॉक्युमेंट को रीड या एडिट कर सकते हैं. डिवाइस जिनकी स्क्रीन 10.1 इंच या उससे कम है, उनके लिए यह ऐप एक परफेक्ट सौगात है. दुनिया का पहला टच ऐप जिसकी सहायता से डॉक्युमेंट एडिट या रीड किया जा सकता है. बस जिस लाइन को एडिट करना है उस पर टच करिए और काम पूरा करिए. इसकी सहायता से आप अपनी फाइलों को सीधे क्लाउड ड्राइव में सेव कर सकते हैं.