Mozilla Firefox मॉजिला की टीम सदैव कुछ न कुछ नया करने की कोशिश में तत्पर रहती है और इसी वजह से ब्रॉउजर मार्केट में वो आज भी सबसे प्रसिद्द नामों में से एक हैं. मॉजिला फायरफॉक्स आपको फ्री और सुरक्षित ब्राउजिंग की सुविधा देता है. रैम के ऊपर कम दबाव पड़े इसलिए इस नए वर्जन में बनाना ब्रेड (BananaBread) नाम की नई तकनीकी का प्रयोग किया गया है. C++ में बने प्रोग्राम को यह ब्रॉउजर HTML5 में बदलता है. यह HTML5, जावास्क्रिप्ट (Javascript) एवं WebGL को भी सपोर्ट करता है.
यह आपके ब्राउजिंग पैटर्न को पढता है जिसमे आपके द्वारा प्रयोग किए गए बार, फेवरिट एवं देखे गए वेब पेज भी शामिल हैं. इसमें कई सारे टैब्स के साथ एक ही विंडो में एक से अधिक वेब पेज खोले जा सकते हैं. एप्लीकेशन के दाहिने साइड के बार में सीधे कीवर्ड्स डाल कर सर्च करने का ऑप्शन भी उपलब्ध है. यह ब्राउजर आपके पुराने सर्च एवं सेशन को सेव रखता है. आपके ब्राउजर पर डाउनलोड की गई फाइलों की जानकारी CTRL+J दबा कर प्राप्त की जा सकती है.