Real Flight Simulator मुझे मेरे बचपन के सपने के बारे में याद दिलाता है. मैं पेन, प्लेट, पेन्सिल बॉक्स समेत आधा दर्जन चीजों को टेक ऑफ़ और लैंड कराता था. उस जमाने में स्मार्टफोन नहीं होते थे. पर अब तो हैं! यह गेम उन सभी बच्चों के लिए है. इसमें आपको एक असल जहाज उड़ाने और लैंड कराने का एहसास होगा. प्लेन को कैसे लैंडिंग अप्रोच पर लाते हैं और कैसे टेक ऑफ़ के लिए तैयार करते हैं इसका पूरा ज्ञान आपको इसी ऐप पर मिल जाएगा. यह एक रियल सिम्युलेटर जैसा ऐप है.

एक रियल लाइफ पायलट जैसी फील लेने के लिए यह एक परफेक्ट ऐप है. आप अपना फ्लाईट प्लान भी खुद ही बना सकते हैं. उसको कंप्लीट कर सकते हैं.