YouTube Vanced को खासतौर से एंड्रॉयड यूजर के लिए तैयार किया गया है. यूट्यूब के दीवानों को ये बहुत भाएगा. ये ऐप मूल यूट्यूब ऐप्लिकेशन का बेहतर और बदला हुआ वर्जन है. इसमें आपको Premium YouTube Features और कई दूसरे बेहतरीन और एडवांस्ड ऑप्शंस, वो भी फ्री में मिलेंगे!
उदाहरण के लिए YouTube Vanced ऐप की मदद से आप तब भी वीडियो प्ले कर सकते हैं जब आपकी स्क्रीन बंद हो गई हो, इस समय आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. इमें कई खास फीचर्स हैं. जैसे कि कंपनी ने इस ऐप में डार्क मोड, फ्लोटिंग स्क्रीन फंक्शन, वीडियो पर ज़ूम करने का ऑप्शन, फोर्स्ड प्लेबैक कोडेक्स जैसी खूबियों को शामिल किया है. सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें बिल्ट-इन ऐड-ब्लॉकर ऐड किया गया है. ताकि आप बिना बार बार आने वाले ऐड की झंझट से परेशान हुए अपना काम कर सकते हैं.
ये सारी खूबियां तो हैं ही, इसके अलावा एक और जबरदस्त बात ये है कि इसका लुक ऑफिशियल यूट्यूब प्लेटफार्म जैसा ही है. और ये फ्री है!