किसी भी फेसबुक पेज की प्रतिष्ठा और सफलता के लिए उस पर दिए जा रहे कंटेन्ट की गुणवत्ता बेहद मायने रखती है. यदि आप किसी फेसबुक पेज के एडमिनिस्ट्रेटर हैं, और अपने पेज पर आ रहे कंटेन्ट की बाढ़ को रोजमर्रा के आधार पर व्यवस्थित और प्रबंधित करना चाहते हैं तो फेसबुक का कंटेन्ट रिव्यू फीचर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. इस लेख में दिए गए सुझावों की मदद से आप अपने पेज के कंटेन्ट को 24/7 मॉनिटर कर सकते हैं.
फेसबुक पेज में साइन-इन करें और फिर Settings > General पर जाएं:
पोस्टिंग एबिलिटी सेक्शन को एडिट करें और Review posts by other people before they are shown on my Page चेकबॉक्स को एडिट करें:
आखिर में Save Changes पर क्लिक करें.
Photo: © Facebook.