iOS 9 का Photosऐप आपके फोटो को छोटे छोटे ग्रुप में बांटता है. जैसे कि Moments, Collections और Years. यही नहीं, ये Photos ऐप आपके सभी फोटो के लिए अपने आप बिना आपके कहे, थंबनेल क्रिएट करता है और उसे डिस्पले भी करता है. क्या आप चाहते हैं कि कोई दूसरा आपके प्राइवेट फोटो में ताक-झांक ना करे तो इसके लिए एक बेहतरीन ट्रिक है. इसे आजमाएं. आप जिन फोटो थंबनेल को लोगों की नजरों से बचाकर रखना चाहते हैं उनका एक छोटा सा ग्रुप बना लें. चलिए हम आपको बताते हैं कि आप फोटो ऐप की मदद े कैसे तस्वीरों को छिपा सकते हैं.
Photos ऐप > Photos टैब को ओपन करें और जिस तस्वीर को छिपाना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें. फिर अपने स्क्रीन पर सबसे नीचे बाएं कोने में डिस्पले हो रहे Share बटन को टैप करें और फिर Hide पर क्लिक करें:
ऐसा करने के बाद iOS 9 आपको एक चेतावनी देगा कि, This photo will be hidden from Moments, Collections and Years but still visible in Albums. अब प्रक्रिया जारी रखने के लिए Hide Photo(s) बटन को टैप करें.
छिपा दिए गए फोटो को देखना हो तो बस Albums > Hidden में जाएं. मनचाहे फोटो को सलेक्ट करें और फिर बस Share > Unhide पर टैप करें.
Image: © Apple.