Android Phone पर YouTube Video Download करने के लिए आप कई सारे ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इनमे से कई तो प्लेस्टोर पर उपलब्ध हैं. नीचे एक लिस्ट है जिसमे हमने आपको YouTube Video Download करने के लिए लिस्ट बेस्ट ऐप की लिस्ट दी है.
आप किसी ऐसे ऐप्लिकेशन की तलाश में हैं जो यूट्यूब वीडियो को सीधा आपके एंड्रॉयड टैबलेट या मोबाइल फोन से डाउनलोड कर दे. तो आप TubeMate ऐप्लिकेशन की मदद ले सकते हैं.
किसी ऐसे ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने के लिए, जो गूगल प्ले पर उपलब्ध नहीं है, आपको थर्ड-पार्टी ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए अपने डिवाइस को सबसे पहले कंफिगर करना होगा.
Settings > Security पर जाएं. इसके बाद, Device Management पर जाएं और Unknown sources के बगल वाले बॉक्स को चेक करें.
TubeMate को अपने एंड्रॉयड टैबलेट या फोन पर डाउनलोड करें. फाइल एक बार डाउनलोड हो जाए तो नोटिफिकेशन पैनल को ओपन करें. वैकल्पिक रूप से आप Settings > Storage > Downloads पर भी जा सकते हैं. अब tubemate_1-5.apk फाइल को क्लिक करें. TubeMate इंस्टॉलेशन को शुरू करने के लिए Install पर टैप करें. इंस्टॉल हो जाने पर ऐप्लिकेशन को रन करने के लिए Open को क्लिक करें.
TubeMate इंटरफेस यूट्यूब की ही तरह है, लेकिन ये वीडियो डाउनलोड करने की इजाजत देता है. ऐसा करने के लिए सबसे ऊपर दाहिने कोने पर स्थित सर्च आइकन (लेंस) को चुनें और जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे तलाशें.
वीडियो को प्ले करें. वीडियो को डाउनलो़ड करने के लिए प्लेबैक विंडो के दाहिने नीचे की ओर स्थित हरे तीर के निशान को क्लिक करें. सामने जो विंडो ओपन होता है, वहां Download को क्लिक करें. वीडियो फॉरमैट को चुनें और डाउनलोड के पूरा होने का इंतजार करें.
अपने डाउनलोड किए गए वीडियो को देखने के लिए Settings में जाएँ और Storage में Photos/Videos पर जाएं. प्लेबैक शुरू करने के लिए वीडियो पर क्लिक करें.
Photo: © N Azlin Sha - Shutterstock.com