फेसबुक मैसेंजर के लिए 'फोटो मैजिक'

नए ऐप अपडेट के साथ ही फेसबुक ने कुछ नया करने की कोशिश की है और इसका नाम है फोटो मैजिक. यह एक ऐसा फीचर है जिसकी सहायता से आप फेसबुक मैसेंजर ऐप में फोटो शेयर कर सकते हैं. फोटो मैजिक चेहरा पहचानता है. यह आपके मोबाइल में आपके दोस्तों की तस्वीर सर्च कर सकता है. इस बार सर्च करने के बाद यह आपको ऑप्शन देगा की क्या आप वो तस्वीरें उन दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं या नहीं.

फेसबुक में फोटो मैजिक इनेबल करें

सबसे पहले फेसबुक मैसेंजर खोलें इसके बादSettings पर जाएं एवं Photo & Media पर जाकर Photo Magic सेलेक्ट करें. जैसा तस्वीर में दिखाया गया है,Photo Magic चेकबॉक्स पर टिक करें एवं सेटिंग्स मेन्यू बंद कर दें:

Photo: © Facebook.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "फेसबुक मैसेंजर के लिए 'फोटो मैजिक'" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.