जब कभी कोई फाइल या फोल्डर गूगल ड्राइव से डिलीट किया जाता है, तो ये स्थायी रूप से डिलीट नहीं होता. इसकी जगह यह सिस्टम के ट्रैश फोल्डर में भेज दी जाती है. यदि दुर्घटनावश ये फोल्डर वहां से डिलीट हो जाता है तो आप कुछ साधारण क्लिक की मदद से अपने कंटेन्ट को रीस्टोर कर सकेंगे.
अपने गूगल अकाउंट में लॉग-इन कीजिए और मुख्य इंटरफेस गूगल ड्राइव की ओर बढ़ें. फिर More > Trash पर क्लिक करें.
दाहिने पेन में, अपनी पसंद के फाइल पर राइट-क्लिक करें और Restore from trash को सलेक्ट करें:
आपकी फाइल आपके गूगल ड्राइव फोल्डर में रीस्टोर हो जाएगा.
Image: © Google.