लंबे वीडियो, मॉनीटाइजेशन, लाइव स्ट्रीमिंग और फैन फन्डिंग के जैसे उन्नत चैनल सेटिंग को एनेबल करने के लिए जरूरी है कि यूट्यूब में अनिवार्य अकाउंट वेरीफिकेशन किया जाता रहे. इस गाइड की मदद से आप उन तरीकों के बारे में जानकारी पा सकते हैं जो यूट्यूब अकाउंट के वेरीफिकेशन के लिए जरूरी हैं.
पहले यूट्यूब चैनल से कनेक्ट करिए, स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाहिने कोने में डिस्पले हो रहे प्रोफाइल बैज पर क्लिक करें और फिर Creator Studio को सलेक्ट करें. अब Channel > Status and features पर जाएं:
इसके बाद Verify बटन पर क्लिक करें और वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करें:
आप या तो टेक्स्ट मैसेज के जरिए या ऑटोमेटेड वॉयस मैसेज के जरिए अपने 6 अंक के वेरीफिकेशन कोड को रिसीव करने का चुनाव कर सकते हैं. दोनों ही मामले में आपको एक वैध फोन नंबर की जरूरत पड़ेगी:
Photo: © YouTube.