हर कोई शुरू से ही जानता था कि ऐप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम का नया अपडेट कुछ खास है. कंपनी ने लेटेस्ट अपडेट के जरिए इसमें ढेर सारे सुधार लाए हैं. इनमें सबसे खास है, iOS14 से लैस आईफोन का बढ़ा हुआ परफॉर्मेंस और विश्वसनीयता. आज इस आर्टिकल में हम आपको नए अपडेट में जुड़े जोरदार फीचर्स की लिस्ट और अपडेट की जानकारी देंगे.
अगर आपको iOS14 के पूरे फीचर्स का फायदा उठाना है और मजे करने है तो आपको इसे इंस्टॉल करना होगा. इसके लिए यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो करें:
कम्पैटिबल आईफोन मॉडल्स की पूरी लिस्ट के लिए यहां क्लिक करें. नीचे तक स्क्रॉल करते हुए जाएं तो आपको ये लिस्ट मिलेगी.
ऐप्पल ने अपने ऐप के स्क्रीन का लुक और फंक्शन 13 सालों से लगभग एक जैसा ही रखा है. पर अब कंपनी एंड्रॉयड को देखते हुए कुछ अलग कर रही है. अब कंपनी पर्सनलाइज्ड फीचर्स ज्यादा ला रही है. ऐप्पल ने iOS14 में भरपूर कस्टमाइज किए जाने वाले फीचर्स ऐड किए हैं. होम स्क्रीन पर अब ऑरगनाइजेशन और पर्सनलाइजेशन पर अधिक जोर होगा, ऐप एक्सपीरियंस फास्ट होंगे. इसके अलावा एक और जरूरी फीचर्स कि आईफोन यूजर अब जानकारियों को डायरेक्ट एक्सेस अधिक कर सकेंगे.
चलिए एक एक करके जानते हैं! ऐप्पल ने आखिरकार आईफोन की होमस्क्रीन पर Widgets ऐड कर दिया है. विजेट का मतलब बड़े और डायनामिक आइकन जो लाइव ऐप डेटा डिस्पले करते हैं. इन्हें रीसाइज किया जा सकता है. आप इन्हें अपने होमस्क्रीन पर भी ऐड कर सकते हैं ताकि हर ऐप को ओपन करने की जगह यहीं पर सबका ओवरव्यू मिल जाए. विजेट में आमतौर पर मौसम, कैलेंडर, फिटनेस जैसे ऐप मिलेंगे.
विजेट हमें iOS 14 में तीन साइजों में देखने को मिलेगा. इनमें एक बेहद दिलचस्प विजेट हैं, नाम है Smart Stack. स्मार्ट स्टैक से आप अपने स्क्रीन पर एक ही जगह अलग अलग विजेट के बीच फ्लिप कर सकते हैं. जैसे कि, सुबह में ये आपको मौसम का पूर्वानुमान दिखा सकता है, दोपहर में आपने कितने डेली स्टेप लिए और शाम को न्यूज विजेट दिखाएगा. अगर आप अपने होम स्क्रीन को थोड़ा व्यवस्थित रखना चाहते हैं, तो ये बड़ा काम आएगा. इससे आप होम स्क्रीन को क्लीन रखते हुए अपने सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप को फटाफट एक्सेस भी कर सकेंगे.
App Library दरअसल आपके सभी ऐप को एक जगह रखने का ऐप्पल का खूबसूरत तरीका है. अगर आप किसी संगठन में हैं तो आप इस फीचर को पसंद करेंगे. जब आप बायीं ओर स्वाइप करेंगे तो ये आखिरी पेज पर मिलेगा.
ऐप लाइब्रेरी मूल रूप से आपके सभी ऐप को लेबल किए गए फोल्डर में बांट देती है. इससे इन्हें खोजना आसान हो जाता है. भविष्य में जो भी ऐप डाउनलोड होंगे, उनकी जगह भी इसी हैंडी लाइब्रेरी सेक्शन में होगी. उदाहरण के लिए कुछ कैटेगरी जो आमतौर पर दिखाई देती हैं, उनमें Recently Added, Social, Productivity & Finance, Utilities, Creativity शामिल हैं. ऐप्स को वृतखंड के रूप में संभाला गया है, हर फोल्डर में ये चार आइकन के साथ दिखेंगे. जब हर फोल्डर में चार से अधिक ऐप हो जाएंगें, तो बचे हुए आइकन सिकुड़ कर केवल एक वृतखंड में दिखेंगे:
किसी भी ऐप को ऐप लाइब्रेरी से सीधा ओपन किया जा सकता है. यूजर किसी खास ऐप को लाइब्रेरी स्क्रीन के सबसे ऊपर मौजूद सर्च बार में ऐप का नाम डालकर खोज सकते हैं.
अगर आप किसी ऐप को ऐप लाइब्रेरी से हटाना या एडिट करना चाहते हैं, तो उस ऐप के आइकन को देर तक दबाएं रखें. इससे मेनू पॉप-अप होगा और आप इसे वहां से डिलीट कर सकेंगे. आप चाहें तो इस तरह किसी ऐप के कुछ फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं या उसे अपने होम स्क्रीन पर सीधा कॉपी कर सकते हैं.
अगर आप ऐप लाइब्रेरी में कोई ऐप ऐड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके सामने ये ऑप्शन होंगे:
आप चाहें तो कुछ ऐप्स को फटाफट और आसानी से इस तरह हटा सकते हैं:
ऐप लाइब्रेरी में ने ऐप अपने आप डिस्पले हों इसके लिए:
इस फीचर की एक ही कमी है, कि आप कैटेगरीज को खुद से रिनेम नहीं कर सकते हैं.
iOS14 में कुछ नए डिफॉल्ट हैंडी फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. ऐसा ही एक फीचर है, compact notifications. ये आपको बहुत पसंद आएगा. अब इनकमिंग फोन कॉल्स या फेसटाइम कॉल्स आपकी स्क्रीन पर सबसे ऊपर बैनर के रूप में दिखेंगे. इससे आप फोन करते वक्त भी कोई रुकावट नहीं होगी. आप बात करते करते टेक्स्टिंग, गेमिंग या स्क्रॉलिंग कर सकते हैं. यूजर नोटिफिकेशन देख कर कॉल को अपनी सहूलियत के हिसाब से ऐक्सेप्ट या रिजेक्ट कर सकते हैं. हां, उन्हें फुल पिक्चर मोड में कॉल ओपन करने के लिए स्वाइप डाउन का भी ऑप्शन मिलेगा.
iMessage ऐप को भी अपग्रेड किया गया है. अब इसमें मेंशन, पिन्ड कन्वर्सेशन, नए मीमोजी और इनलाइन रिप्लाइज जैसे नए ऑप्शन शामिल किए गए हैं. मेन्शन्स बड़ा ही प्यारा एडिशन है. इससे आप ग्रुप चैट में फाइ-ट्यून नोटिफिकेशन भेज सकते हैं और आप तभी नोटिफाई किए जाएंगे जब आपने इसके बारे में खासतौर से मेंशन किया हो.
पिन्ड कन्वर्सेशन एरिया भी काफी उपयोगी है. आप तीन सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले कॉन्टैक्ट को पिन टू टॉप कर सकते हैं. उनके अवतार आपके चैट लिस्ट के टॉप पर दिखेंगे. इससे आप उन्हें क्विक एक्सेस कर पाएंगे.