AirPods ko Microphone ki tarah kaise use karein

आईफोन यूजर के लिए बड़े काम का फीचर आया है. इस फीचर का नाम Live Listen है. इससे आप कोई भी मजेदार लेक्चर या इंटरव्यू रिकॉर्ड कर सकते हैं. और बाद में जब जी चाहे अपने AirPods से लाइव फॉरमैट में सुन सकते हैं. ये फीचर उन लोगों के लिए बड़े काम है जिन्हें सुनने में दिक्कत होती है, या जो ऊंचा सुनते हैं. इसके अलावा जब आप स्पीच देने वाले से बहुत दूर बैठे हों, तब भी ये बहुत काम आ सकता है. तो चलिए आज जानते हैं कि AirPods को एक माइक्रोफोन की तरह कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है कि वो साउंड को एम्पलीफाई करे.

एयरपॉड्स को माइक्रोफोन की तरह कैसे इस्तेमाल करें

आईफोन, आईपैड्स या आईपॉड्स पर एक नया फीचर Live Listen आया है. इसकी मदद से एयरपॉड्स को मिड-रेंज माइक्रोफोन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. आप जो भी ऑडियो सुन रहे हैं, ये उसे एम्पलीपाई करता है. जब आप कोई लेक्चर सुन रहे हों, और स्पीकर आपसे काफी दूर बैठा हो, या कभी जब कमरे में बहुत शोरगुल मचा हो और आपका दोस्त दूर बैठा हो, तो इन परिस्थितियों में ये फीचर काफी काम का साबित हो सकता है.

लाइव लिस्निंग को एक्टिवेट करने के लिए आपने एयरपॉड्स को कनेक्ट कीजिए और यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो कीजिए:

सबसे पहले तो Settings > Control Center > Customize Controls में जाइए. यहां स्क्रॉल करते हुए नीचे Hearing तक पहुंचिए. इसे आपको + आइकन पर क्लिक करते हुए ऐड करना है.

Live Listen एक्टिव करने के लिए आपको Control Center में जाना होगा. फिर वहां पर ear आइकन को क्लिक करना होगा. अब turn on the Live Listen आप्शन turn on कर दीजिए.

अंत में, अपने डिवाइस को वहां रख दें, जहां की आप आवाज सुनना चाहते हैं. ये वहां साउंड रिकॉर्ड करेगा. फिर जिस साउंड को ये प्रोसेस कर रहा है उसे प्ले बैक करेगा. फिर ये आवाज आपके हेडफोन में एप्लीफाई होकर आएगी.

Photo – Apple.com.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "AirPods को Microphone की तरह कैसे इस्तेमाल करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.