Instagram Stories Create karnewale Best Apps

Instagram Stories इस ऐप का सबसे चहेता फीचर है. ये आपके प्रोफाइल में Photos या Short Videos शेयर करने का मौका देते हैं, जो अगले 24 घंटों तक रहते हैं. आप इनका इस्तेमाल अपने Followers के साथ अपनी रोज की दिनचर्या शेयर करने, अपना काम प्रोमोट करने या अपने फन को सबके सामने रखने के लिए कर सकते हैं. स्टोरीज की इतनी धूम मची है, कि दिलचस्प और मस्त Instagram Stories Create करने के लिए कई सारे थर्ड पार्टी ऐप क्रिएट किए गए हैं. इनमें से कुछ के बारे में हम आपको यहां बताएंगे!

Instagram Stories Create करने के लिए Best Apps

Unfold

Unfold Insta Stories क्रिएट करने वाले कुछ बेहद पसंद किए जाने वाले ऐप में से है. ये फ्री है, और इसमें चकित कर देने वाले कोलाज क्रिएट करने के लिए वीडियोज और फोटोज सहित 200 से अधिक टेम्पलेट्स हैं. ऐप में अनगिनत एडिटिंग फिल्टर्स, टेक्सट और स्टिकर्स भरे पड़े हैं. आप चाहें तो अतिरिक्त फीचर्स पाने के लिए सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं ताकि आप Unfold+ एक्सेस कर सकें.

आप अनफोल्ड को Android के लिए यहां और iOS के लिए यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

Mojo

Mojo एक और फ्री ऐप है जिससे आप अपने फोन से ही Instagram Stories Create कर सकते हैं. इसे बड़े सुरुचिपूर्वक तैयार किया गया है और इससे सैंकड़ों की संख्या में एनिमेटेड टेम्पलेट्स हासिल किए जा सकते हैं. आप कस्टम टेक्स्ट ऐड करें और उन्हें आसानी से Instagram और दूसरे सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयार करें. यदि आप Mojo Pro अपग्रेड करते हैं, तो आपको और भी ज्यादा फीचर्स एक्सेस करने के मिलेंगे.

आप मोजो को iOS के लिए यहां से और Android के लिए यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

InShot

इनशॉट एक शानदार फोटो और वीडियो एडिटिंग ऐप है. इसकी स्टोरीज तैयार करते वक्त काफी जरूरत पड़ती है. ये ऐप ताकतवर टूल है जो कटिंग, डिवाइडिंग और ऐडिंग बैकग्राउंड, इफेक्ट्स, फिल्टर्स आदि काम बखूबी करता है. InShot स्टोरीज में अच्छा फिनिश लाने के लिए म्यूजिक और साउंड इफेक्ट ऐड और एडिट करने का मौका देता है. यदि आप InShot Pro का अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन लेते हैं त आपको और अधिक फीचर का लाभ मिलेगा. और आप अपना कंटेन्ट बिना किसी वाटरमार्क के डाउनलोड कर सकते हैं.

यदि आपको ये पसंद आता है, तो आप इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

Canva

कानवा एंड्रॉयड डिवाइस ऐप है जिसकी मदद से आप वाकई खूसबरत पीसेज तैयार कर सकते हैं, अपने खुद के फोटोज और वीडियोज एडिट कर सकते हैं. हमारी सलाह मानें तो ये ऐप कमाल का है. इसे आप मूवी पोस्टर्स, कोलाज, बर्थडे इनविटेशन आदि तैयार करने में इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको केवल इंस्टाग्राम स्टोरीज चाहिए तो आपको वीडियो एडिटिंग फीचर्स का प्रयोग करना चाहिए. आप चाहें तो कनवा को अपने कारोबार के फायदे के लिए प्रयोग कर सकते हैं. इससे आप लोगो, विज्ञापन आदि क्रिएट कर सकते हैं.

आप कानवा को Android के लिए यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

VSCO

VSCO भी एक स्टाइलिश और बेहद सक्षम ऐप है. इससे आप अपने फोटोज और वीडियोज को सही सही फिनिश दे सकते हैं. इसका फ्री वर्जन भी मौजूद है जो आपको कई तरह के फीचर्स और प्रीसेट्स को एक्सेस करने का मौका देता है. हालांकि यदि आप पेड वर्जन को अपग्रेड करते हैं, तो आपको पास रेट्रो फिल्टर्स, नया कैमरा इफेक्ट्स, नया ओवर लेज, और कई दूसरे ऑप्शन होंगे. VSCO का अपना सोशल नेटवर्क है जहां आप चाहें तो अपना काम शेयर कर सकते हैं. लेकिन ये दूसरे चोटी के सोशल मीडिया नेटवर्क्स के साथ आसानी से सिंक भी हो जाता है.

इसे Android और iOS के लिए यहां से डाउनलोड करें.

8mm

अगर आप ऐसा वीडियोज क्रिएट करना चाहते हैं जो विंटेज स्टाइल फिनिश के साथ पॉप करे. तो8mm एक बढिया ऐप है. इसमें ऐसे अनगिनत इफेक्ट्स हैं जो आपको किसी दूसरे एडिटर्स में नहीं मिलेंगे. इसमें शामिल हैं: लाइट लिक्स, साइलेंट फिल्म, 1920s, 1960s, 1970s, ब्लैक एंड व्हाइट वगैरह.

ये केवल iPhone के लिए उपलब्ध है. आप चाहें तो इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

Lightroom CC

लाइटरूम CC सबसे ज्यादा ताकतवर एडोब इमेज एडिटर है. और अब यह आइफोन और एंड्रॉयड के लिए मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है. लाइटरूम आपके लिए आपकी फोटो का लगभग प्रोफेशनल क्वालिटि फिनिश तैयार करता है. इसमें में दूसरे ऐप की तरह काफी सारे एडिटिंग ऑप्शन हैं. आप चाहें तो समय बचाने और अपने स्टाइल में क्रिएट करने के लिए कस्टम प्रीसेट को कंफिगर भी कर सकते हैं.

आप इसे चाहें तो Android और iOS के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.

Image: © 123RF.com.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Instagram Stories Create करने वाले Best Apps कौन हैं " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.