WhatsApp: Voice Messages ko Text Messages mein kaise convert karein

ये संभव है कि कभी आपको WhatsApp Voice Message मिला हो, पर आप उस वक्त उसे सुन नहीं पाए हों. ऐसा अक्सर होता है, लेकिन आपको जान के खुशी होगी कि आप साधारण ऐप के सहारे चंद पलों में व्हाट्सऐप वॉयस मैसेज को टेक्स्ट मैसेज में बदल सकते हैं.. ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है. आज इस गाइड में जानेंगे कि आप मैसेज को कैसे बदल सकते हैं.

WhatsApp पर Voice Mails पढ़ें

जैसा कि हमने पहले बताया, ऐसे कुछ ऐप्स हैं जिनकी मदद से आप अपने व्हाट्सऐप वॉयस मैसेज को आसानी से टेक्स्ट में बदल सकते हैं. वैसे संभव है कि ये ऐप 100% सटीक ना हों, पर वे लगभग सही और आसानी से पढ़े जाने योग्य टेक्स्ट क्रिएट करते हैं.

एंड्रॉयड पर WhatsApp Voice Mails कन्वर्ट कैसे करें

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं, तो ऐसे कई सारे ऐप्स हैं जिनकी मदद से आप अपना मैसेज कन्वर्ट कर सकते हैं. हमारी सलाह है कि आप Speechless, Textr, या Transcriber for WhatsApp को आजमा के देखें. ये ऐप्स मिलते जुलते हैं. इनसे आप वॉयस मैसेज को टेक्सट में ट्रांसक्राइब कर सकते हैं. यही नहीं इनकी मदद से आप ट्रांसक्रिप्ट को आगे शेयर या फॉरवर्ड भी कर सकते हैं.

iOS व्हाट्सऐप वॉयस मैसेज कन्वर्ट कैसे करें

यदि आपके पास iPhone है, तो हम सुझाव देंगे कि आप Textify को आजमा कर देंखें. ये इससे पहले बताए गए एंड्रॉयड ऐप की तरह ही काम करता है. इसे ऐप स्टोर से 1.99 डॉलर में खरीदा जा सकता है.

WhatsApp मैसेज चुपचाप कैसे सुनें

जहां वॉयस मैसेज से आप तेजी से कम्युनिकेट कर पाते हैं, वहीं आप यदि भीड़-भाड़ वाली जगह में हैं और आपके पास हेडफोन भी नहीं है, तो ऐसे में मैसेज को चुपचाप सुनना मुश्किल हो जाता है. पर इसका उपया है. आप चाहें तो आवाज धीमी कर लें और फोन पर स्पीकर को होल्ड करते हुए सीधा अपने कान के पास लाकर सुनें.

Photo: © Wirul Kengthankan - 123RF.com.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "WhatsApp: Voice Message को Text मैसेज में कैसे बदलें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.