यूट्यूब प्लेलिस्ट कैसे तैयार करें

ऑफिस से लेकर रिसर्च करते समय तक अक्सर केन्द्रित होने के लिए यूट्यूब से गाने सुनते हैं. बैकग्राउंड मे चल रहा गाना फोरग्राउंड मे चल रहे कम को शायद ही प्रभावित करता है. पर अक्सर आपको बार-बार गाना चेंज या सलेक्ट करने के लिए यूट्यूब के टैब पर जाना पड़ता है. पर इस प्रोसेस से बचने के लिए आप चाहे तो एक प्लेलिस्ट भी बना सकते हैं.

यूट्यूब पर प्लेलिस्ट बनाएं

अपने यूट्यूब अकाउंट पर साइन इन करें और Add to बटन पर क्लिक करें. ये बटन वीडियो प्लेयर के नीचे दिखाई देगा:


फिर अपनी प्लेलिस्ट का आप जो भी नाम रखना चाहते हैं वो Enter new playlist name सेक्शनमें टाइप करें. आपको यहां विकल्प दिया जाएगा कि आप या तो इसे पब्लिक करें या फिर इसे निजी रखें. अब Create प्लेलिस्ट पर क्लिक करें:


इसके बाद Ok बटन पर क्लिक करें.

अपने प्लेलिस्ट में नया वीडियो ऐड करें:

वीडियो Open करें. Add to बटन को दबाएं. यदि आपकी प्लेलिस्ट में कई तरह के वीडियो होंगे तो अपनी पसंद के प्लेलिस्ट को चुनें:


अब कंफर्म होने के लिए OK को क्लिक करें.

प्लेलिस्ट को डिलीट करें:

प्लेलिस्ट सेक्शन में जाइए और जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं उसे सलेक्ट कीजिए. फिर Playlist settings > Delete पर क्लिक कीजिए:


और अंत में Yes, delete it को क्लिक करें:


Photo: © YouTube.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "यूट्यूब प्लेलिस्ट कैसे तैयार करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें