Netflix के पास अपने दर्शकों के लिए हजारों की संख्या में सीरीज और मूवीज हैं. Video-on-demand प्लेटफार्म उनमें से ढेर सारे वैसे प्रोग्राम्स आपके लिए लाया है, जिनका मजा आप 4K डेफिनिशन में ले सकते हैं, बशर्ते आपके पास उसके हिसाब से एडाप्टेड डिवाइस हो. इस आर्टिकल में हम आपको उन कंटेन्ट या मूवीज-सीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हें आप बेहतरीन इमेज क्वालिटी के साथ देख सकते हैं.
कई लोग The Irish मूवी को गैंगस्टर्स पर बनी फिल्मों के बीच एक नयी कल्ट फिल्म मानते हैं. मार्टिन स्कोर्सेसे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मशहूर अल पचिनो, रॉबर्ट डी नीरो और जो पेस्की मुख्य भूमिका में हैं. निदेशक इस फिल्म के जरिए संयुक्त राज्य अमेरिका में माफिया के हाथों ट्रेड यूनियन कार्यकर्ता जिम्मी हॉफ के रहस्यमय ढंग से लापता होने की कहानी कहते हैं. नेटफ्लिक्स पर 4K डेफिनिशन में इसे देखना एक अनोखा अनुभव होगा.
ब्लेड रनर, रेयान गोस्लिंग के चाहने वाले और खुद रेयान ओरिजिनल फिल्म के तीन दशक बाद रिलीज हुए वीडियो सीरीज का सिक्वल का मजा लेंगे. नए स्टोरी में, एक और रेप्लिकेंट, ऑफिसर 'K' (Gosling) ओरिजिनल ब्लेड रनर को जरूर ढूंढ निकालेगा. ओरिजिनल ब्लेड रनर Rick Deckard पूरी मानवता को अराजकता से बचाने के लिए लड़ते हुए 30 साल पहले गायब हो चुका है.
नोहा बुंबाच की नयी फिल्म एक अंतरंग फिल्म है, जो दिल के टूटने की कहानी कहती है: स्कारलेट जॉनसन और एडम ड्राइवर ने ऐसे युगल कलाकार की भूमिका निभाई है जिन्हें जीवन के एक मोड़ पर पता चलता है कि उनका रिश्ता खत्म हो चुका है. पूरी कोमलता और सच्चाई से बुंबाच हमें हिस्ट्री ऑफ मैरेजि में दिखाता है कि "and ate partridges." के बाद क्या होता है. क्या आपको रोमांटिक फिल्में पसंद हैं, तो आप इस वीडियो फ्लेटफार्म पर फुल डेफिनिशन में आप इस मूवी का मजा जरूर उठाएंगे.
'द टू पोप' बिशप बेनेडिक्ट XVI और फ्रांसिस्को के बीच के जटिल रिश्तों को नए तरीके से पेश करता है. फिल्म आपको साल 2012 के वक्त में ले जाती है, जब बेनेडिक्ट ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया था. इस फिक्शन को ब्राजील के पुरस्कार विजेता फर्ना्डो मीरेल्स ने डायरेक्ट किया है. डायरेक्टर इस फिल्म के जरिए फिल्मकार कैथोलिक चर्च के मकसद और जिम्मेदारियों को छोड़ने के बेनेडिक्ट के कदम पर बहस छेड़ता है. फिल्म दो लोगों के अलग अलग नजरिए को पेश करती है, और अपने मानवीय पक्ष पर पहुंचती है. आप इसे बेहतर रूप में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
ये एक पुलिसिया फिल्म है. इसमें केविन कॉस्टनर और वूडी हैरेलसन अभिनीत यह फिल्म प्रसिद्ध दंपति बोनी और क्लाइड की कहानी के दूसरे पक्ष के बारे बताती है: ये उन दो जांचकर्ताओं के बारे में है, जिन्होंने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. फाइनल एम्बुश एक मूल नेटफ्लिक्स प्रोडक्शन है, जिसने स्क्रिप्ट तैयार करने में बरसों गुजारने के बाद इसके राइट्स खरीदे. अब आप इस तेज-तर्रार फिल्म को 4K में देख सकते हैं.
केबल गर्ल्स एक स्पेनिश प्रोडक्शन (नेटफ्लिक्स के साथ देश का पहला काम) है. इसने लाखों दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है. ये सीरीज 20 वीं शताब्दी के शुरुआत में मैड्रिड में देश की पहली राष्ट्रीय टेलीफोन कंपनी में काम करने वाली चार महिलाओं की कहानी कहती है. यदि आपको इस ऐतिहासिक नाटक में रुचि है, तो बता दें कि अब आप इसके चार सीजन का 4K में आनंद ले सकते हैं.
यदि आप भी कॉमिक्स के प्रेमी हैं, तो आप 4K में डेयरडेविल देखने वाले बच्चे की तरह आनंद लेंगे. ये अनोखी सीरीज एक नेत्रहीन युवा वकील, मैट मर्डॉक की कहानी कहती है, जो आंखें चले जाने के बाद अपनी तीक्ष्ण इंद्रियों की बदौलत अपराध से लड़ता है. वैसे, यह सीरीज मार्वल स्टूडियो और नेटफ्लिक्स के बीच पहला सहयोग था. फिर जेसिका जोन्स या आयरन फिस्ट की तरह अन्य लोग आएं. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि बाकी के एपिसोड को 4K के हाई डेफिनिशन में लाया जाएगा या नहीं.
स्ट्रेंजर थिंग्स दोस्तों की एक टोली के एडवेंचर के बारे में है. ये वो दोस्त हैं जो किशोर हैं, और बच्चों के रूप में पेश किए गए हैं. इसमें काफी सूझ-बूझ दिखाया गया है. अस्सी के दशक की इसकी सेटिंग और बेहतरीन साउंडट्रैक का शुक्रिया जिसके कारण स्ट्रेंजर थिंग्स नेटफ्लिक्स की सबसे सफल और चर्चित सीरीज में से एक बन गई है. इस मंच पर आप सस्पेंस और आतंक से भरी इस मनोरंजक कहानी के तीन सीज़न देख सकते हैं.
Love, Death & Robots एक एनिमेटेड सीरीज है. इसमें सारे कैरेक्टर ऐसे रोबोट्स हैं जो एकदम ह्यूमन हैं. And Netflix allows you to enjoy them in all their splendor with the most advanced image definition. एंड्रॉइड के माध्यम से वे अन्य शैलियों के अलावा फंतासी, प्रेम और आतंक की कहानियां बताते हैं. 18 एपिसोड की हर कड़ी विषय, कलात्मक दिशा और शैली के संदर्भ में एक अलग ही लाइन फॉलो करती है. और नेटफ्लिक्स अपने सबसे एंडवांस्ड ईमेड डेफिनिशन के साथ इन सबका मजा लेने का मौका देता है.
© 123RF.com