WhatsApp Audios mein apni voice chane karenewala app

यदि आप उन लोगों में से हैं जो WhatsApp या Telegram पर ऑडियो मैसेज भेजना पसंद करते हैं, तो आप सही जगह पर हैं: आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे ओरिजिनल और मजेदार ऑडियो नोट्स भेजने के लिए अपनी आवाज बदल सकते हैं.

एंड्रॉयड पर अपनी आवाज बदलें

सबसे पहले तो आपको Voice Modifier डाउनलोड करना होगा. ये फ्री है. फिर इसे इंस्टॉल करना होगा. ऐप्लिकेशन को ओपन करने के बाद 'Record an Audio' बटन दबाइए और आपको जा कहना है, वो कह डालिए. जब बात खत्म हो जाए तो 'Stop' बटन दबाना मत भूलिएगा.

अब आपको उस वॉयस को चुनना है, जिसमें आप अपना ऑडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं. आप दिए गए कैटेलॉग में से 52 अलग अलग तरह की आवाजों को चुन सकते हैं. इनमें आपको एलियन से लेकर बत्तख जैसे जानवरों की आवाजें मिल जाएंगी. अब 'Save' (3½- इंच फ्लॉपी डिस्क बटन) को प्रेस कीजिए. आप अपने ऑडियो को 'Play' बटन दबाकर सुन सकते हैं. अब आप इसका नाम बदल दीजिए. या, यदि आप तैयार हैं तो शेयर बटन सलेक्ट कीजिए. फिर आप व्हाट्सऐप, टेलीग्राम या ई-मेल जिस भी ऐप्लिकेशन पर इसे भेजना चाहते हैं, भेज दीजिए:

iOS पर अपनी आवाज बदलें

आप यदि iPhone, iPad या किसी दूसरे iOS डिवाइस के यूजर हैं तो हमारी सलाह से आप पहले Voice Changer Plus को फ्री में डाउनलोड कर उसे इंस्टॉल कर लीजिए. ऐप्लिकेशन एक बार ओपन हो जाए, तो आपको बस रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए रेड आइकन दबाना होगा. आखिर में आप याद से 'Share' बटन दबाइए और उस मैसेजिंग प्लेटफार्म को चुनिए जिसे आप अपना ओरिजिनल ऑडियो मैसेज भेजना चाहते हैं.

Photo: © Alexey - 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "WhatsApp Audios में आपकी आवाज बदल देगें ये ऐप" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें