अपने Mac पर OS X पावर बटन का ऐसे इस्तेमाल करें

आपके कंप्यूटर पर जो पावर बटन है वह कंप्यूटर को केवल शट डाउन करने से कहीं अधिक क्षमता रखता है. इस लेख में आपके मैक के पावर बटन के और क्या क्या उपयोग हैं, उसके बारे में जानकारी दी जा रही है. एप्पल के लैपटॉप सीरीज मे यह पावर बटन बहुत ज्यादा अहम होता है. आइए जानते हैं कि इसके क्या-क्या उपयोग हैं.

आपके Mac के पावर बटन के उपयोग

सबसे पहले Menu पर क्लिक करें और फिर System Preferences > Energy Saver पर जाएं. उस विकल्प को चुनें जिसमें लिखा है Allow power button to put the computer to sleep. इस विकल्प के एक बार एनेबल हो जाने पर आप अपने कंप्यूटर को स्लीप करने के लिए पावर बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर इसे केवल अपने पावर बटन को एक बाद दबाते हुए वेक यानि जगा सकते हैं. पावर बटन को 3 सेकेंड तक दबाए रखने से आपका शट डाउन ऑप्शन डिस्पले होगा. इन ऑप्शन में Restart, Sleep, और Shut Down शामिल होंगे.

अब पावर बटन को 5 सेकेंड तक दबाकर रखें. इससे आपका मैक force restart हो जाएगा.

Image: © Rose Carson - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपने Mac पर OS X पावर बटन का ऐसे इस्तेमाल करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.