लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग ऐप यूट्यूब पर हम कई बार कुछ ऐसे वीडियोज भी सर्च और वॉच करते हैं, जिस पर हमें बहुत प्राउड नहीं होता. क्या आपने भी कुछ ऐसे वीडियोज देखे हैं और दूसरों की नजर पड़ने से पहले उसे डिलीट कर देना चाहते हैं. आप यूट्यूब वॉच हिस्ट्री को क्लियर कर ऐसा कर सकते हैं.
आइए आज हम आपको बताते हैं कि चाहे मोबाइल हो, या वेब आप अनचाही हिस्ट्री को कैसे क्लियर कर सकते हैं.
सबसे पहले उस स्थिति की बात करते हैं जब आप यूट्यूब ऐप को मोबाइल पर देख रहे होते हैं. तो पहले यूट्यूब ऐप ओपन कीजिए. अब अपने profile image को टैप कीजिए.
टैप करते ही आपको सामने दिख रहे मेनू में नीचे Settings ऑप्शन नजर आएगा. उसे क्लिक कीजिए.
यहां स्क्रॉल करते हुए नीचे जाइए और वहां मौजूद History and Privacy section.
अब आपको Clear Watch History ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा.
ये बटन दबाते ही आपने जो भी वीडियोज देखे हैं, वो सारे मिट जाएंगे.
जब आप यूट्यूब अपने वेब पर इस्तेमाल कर रहे होते हैं तो यहां यूट्यूब हिस्ट्री क्लियर करने के लिए सबसे पहले https://www.youtube.com/ ओपन करें और विंडो में बायीं ओर दिख रहे History ऑप्शन को सलेक्ट करें.
सामने जो हिस्ट्री पेज ओपन हुआ है, उसके दाहिने ओर मौजूद Watch History को सलेक्ट करें.
अब Clear All Watch History बटन क्लिक करें.
अब दाहिनी ओर मौजूद Search History को सलेक्ट करना होगा. और आखिर में Clear All Search History बटन को दबाना होगा.
Photo: © GongTo - Shutterstock.com